ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना गोलीकांड : एक साथ जलीं 6 चिताएं… 7 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित; आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए माने परिजन

मुरैना। जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सभी मृतकों का एक साथ शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।

हालांकि, आक्रोशित परिजनों ने पहले अंतिम संस्कार से मना कर दिया था, लेकिन सरकार की ओर से ग्रामीणों की मांगों को स्वीकृति मिलने के बाद राजी हुए। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी ने फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की है।

नहीं निकाली गई अंतिम यात्रा

पुलिस के अनुसार सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में 10 साल पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार की 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सभी शवों को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप श्मशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के लिए यात्रा भी नहीं निकाली गई।

परिजनों ने शव लेने से किया था इनकार

परिजनों ने मृतकों के बच्चों का भरण पोषण से लेकर पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार बहन करें और परिजनों को आर्थिक मदद व आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को गांव में घर के बाहर सभी मृतकों के शव रखकर प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिससे प्रशासन सकते में आ गया था। पीएम होने के बाद सभी 6 लोगों के शवों को पुलिस कल रात ही एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचीं, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और रातभर अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, वे असफल होकर कल देर रात वापिस मुरैना लौट आए।

शनिवार सुबह फिर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे और उन्हें समझाइस दी। तब कहीं परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए लेपा गांव काश आशन नदी पहुंचे, जहां सभी का अंतिम संस्कार किया गया।

7 आरोपियों पर इनाम घोषित

उधर, पुलिस ने फरार 7 आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। जबकि, एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने कल ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने 6 लोगों की हत्या के मामले में 9 आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

ये भी पढ़ें: मुरैना : लेपा गांव में खूनी संघर्ष, पुरानी रंजिश में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या; तीन की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button