
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बतया कि लाड़ली बहना योजना में अब तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं। वहीं पैसे लेने की शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जताई है। महिलाओं को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आज रात 9 बजे सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सारे कमिश्नर, कलेक्टर, नगर पंचायत और जिला पंचायत सीईओ के साथ प्रदेश स्तरीय बैठक करेंगे।
बहनों में गजब का उत्साह है : सीएम
सीएम शिवराज ने मीडिया के जरिये कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म पूरे प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गए हैं। मेरी लाड़ली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह और गजब का उत्साह है। थोड़ी प्रारंभिक कठिनाई आई हैं, जब योजना प्रारंभ होती है परेशानी आती ही है। लेकिन, मात्र तीन दिनों में 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।
सीएम ने कहा कि 3 दिनों के अनुभव के आधार पर आज रात 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारे कमिश्नर कलेक्टर, नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत के सीईओ अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ सबको मैं जोड़ रहा हूं। ताकि एक समीक्षा करके कहीं अगर प्रारंभिक परेशानियां है तो उन्हें दूर किया जा सके।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के #आवेदन पूरे #प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गया है। बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह, गजब का उत्साह है। केवल तीन दिनों में 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं। 3 दिनों के अनुभव के आधार पर आज मैं रात 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सारे… pic.twitter.com/oMNTi6lXUY
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2023
कोई भी पैसा मांगने की जुर्रत ना करें : सीएम
सीएम ने कहा, एक बार फिर मैं अपनी बहनों से कहना चाहता हूं इसमें कहीं भी एक नया पैसा नहीं लगेगा। ई-केवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर सबको 15 हम दे रहे हैं। इक्का-दुक्का जगह कहीं 50-0 रुपए लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उनको हमने जेल भेज दिया। कोई भी यह जुर्रत न करें कि बहनों से पैसे मांगे, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा और बहनों से मेरा निवेदन है अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो तत्काल 181 पर फोन भर कर दें। ऐसा होगा नहीं है पर फिर भी सावधान रहना जरूरी है।
एक नजर में लाड़ली बहना योजना
- शिवराज सरकार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी।
- हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में डाली जाएगी योजना की राशि।
- विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें भी होंगी पात्र।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
- महिलाओं की उम्र 23 से 60 के बीच होना जरूरी है।
- 25 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत होगी।
- 30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन।
- 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
- अंतिम सूची 1 मई को जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी।
- 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी राशि।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना : फॉर्म जमा करने के लिए गांव-शहर के वार्डों में लगे कैंप, CM शिवराज ने कहा- मिशन मोड में करें काम