भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 24 घंटे में 100 से ज्यादा नए कोरोना केस, संक्रमण दर घटी

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 107 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की संख्या 699 है। बुधवार को 5 हजार 906 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट

12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 2,340,305

12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 1,488,150

15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)– 4,187,376

15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)– 3,417,337

कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 54,069,506

कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)– 53,908,864

18+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज– 8,588,068

क्या है संक्रमण दर ?

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 1.83% है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.91% पहुंच गई है। कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 12 करोड़ 79 लाख 999 हजार 606 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध है बूस्टर डोज

कोर्बेवैक्स टीके की बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अब उपलब्ध है। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई हैं। बीई का कॉर्बेवैक्स भारत में पहली ऐसी वैक्सीन है जिसे हेट्रोलोगस कोविड-19 बूस्टर के रूप में अप्रूव किया गया है।

कोर्बेवैक्स को कोरोना बूस्टर शॉट के रूप में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल गई है। विषम लैंगिक से आशय यह है कि कोर्बेवैक्स की बूस्टर पूर्व में कोविशील्ड व कोवाक्सिन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को तीसरी खुराक के रूप में यह दिया जा सकेगा। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपए है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button