
नई दिल्ली। देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद अब स्पीकर उम्मीदवार का चयन होना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक 24 जून से संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। आठ दिवसीय इस विशेष सत्र में 24 और 25 जून को नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, जबकि 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन लोकसभा स्पीकर के एनडीए के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। पीएम मोदी स्पीकर के चुनाव के बाद अपने मंत्री परिषद को पेश करेंगे । 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा। इस दौरान राष्ट्रपति लोस और रास के जॉइंट सत्र को संबोधित करेंगीं। लोकसभा के पहलं सत्र में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे।
स्पीकर पद अपने पास रखेगी बीजेपी
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर बीजेपी के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक हुई थी।इस बैठक में 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र और स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर एनडीए उम्मीदवार के लिए चर्चा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी और डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए की सहयोगी दल को देगी।
10 साल बाद निचले सदन को मिलेगा विपक्ष का नेता
लोकसभा चुनाव 2024 में ‘इंडिया’ ब्लॉक की सीटें बढ़ने के साथ ही 10 साल बाद निचले सदन को विपक्ष का नेता भी मिलेगा। विपक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव की भी उम्मीद कर रहा है। पिछले पांच साल से उपाध्यक्ष का पद खाली है। 17वीं लोकसभा में उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहा। यह दूसरी बार था जब सदन में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं था। आमतौर पर उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाता है। विपक्ष के एक नेता का कहना है कि वे इसके लिए सदन में दबाव बनाएंगे।