
टेक डेस्क। सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S24 FE को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung की FE सीरीज यूजर्स के बीच खासा पसंद की जाती है। इस नए स्मार्टफोन को Galaxy AI Features और दमदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। फोन में Exynos 2400e (4nm) चिपसेट और 4,700mAh की बैटरी दी गई है। यह सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज का सस्ता वर्जन है लेकिन इसके फीचर्स इसे एक प्रीमियम डिवाइस बनाते हैं।
शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर से है लैस
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन को Exynos 2400e चिपसेट के साथ 8GB RAM/128GB ROM और 8GB RAM/256GB ROM तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित One UI 6.1 इंटरफेस पर चलता है, जिसे लेकर सैमसंग ने 7 साल के अपडेट का वादा किया है।
दमदार कैमरा सेटअप
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट), 8MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy S24 FE में 4,700 mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और सैमसंग के नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी फीचर्स भी शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
फोन में ग्लास फ्रंट Gorilla Glass Victus+, ग्लास बैक Gorilla Glass 5 और एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इससे यूजर्स को शानदार अनुभव मिलता है।
इसमें गैलेक्सी S24 सीरीज के AI-Powered Tools भी मिलते हैं। जिसमें गूगल का सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट जैसे AI-Powered Tools शामिल हैं।
क्या है कीमत
Samsung Galaxy S24 FE भारत में तीन रंगों- ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन की 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत ₹59,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹65,999 है। यह फोन 3 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें- Nokia Lumia के नॉस्टेल्जिक फील के साथ भारत में लॉन्च हुआ HMD Skyline, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा 108MP कैमरा