ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा हिंसा अपडेट : स्कूल-इंटरनेट बंद… नूंह में 2 दिन कर्फ्यू, दो होम गार्ड्स की मौत; पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात

हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई। रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। हिंसा में गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों मौत हो गई है।

नूंह, फरीदाबाद और पलवल में 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। नूंह में 10वीं और 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

तनाव की शुरुआत नूंह से हुई। जहां सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया।  विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। मेवात में शिव मंदिर के सामने से बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। तभी दोपहर एक बजे यात्रा के बड़कली चौक पर पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और हिंसा भड़क गई। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी के साथ-साथ फायरिंग भी हुई। उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी।

हिंसा में गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं। हिंसा को देखते हुए नूंह में इंटरनेट पर भी तीन दिन के लिए रोक लगा दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

साइबर थाने पर हमला, दुकानों में की लूटपाट

उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसे ही आग लगा दी। इसके बाद नूंह के साइबर थाने पर भी हमला किया। भीड़ ने थाने का गेट तोड़ने की कोशिश की, जब नहीं टूटा तो 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं और तोड़फोड़ की। वहीं कुछ दुकानों में भी लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटने के साथ ही वहां तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को भी पीटा।

हर साल निकाली जाती है यात्रा, पहली बार हुई हिंसा

यह यात्रा नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी। हर साल यह यात्रा होती है, लेकिन पहली बार ऐसी हिंसा हुई है।

इस यात्रा में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे। मोनू मानेसर ने वीडियो शेयर कर यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की थी। उसने खुद भी इस रैली में शामिल होने की बात कही थी। हालांकि, मोनू मानेसर इस यात्रा में नहीं आया।

कौन है मोनू मानेसर

मोनू मानेसर भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के 2 मुस्लिम युवकों नासिर-जुनैद को किडनैप कर बोलेरो में जिंदा जलाने के केस में 5 महीने से फरार है। हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई थी।हत्याकांड में वांटेड मोनू की तलाश में पुलिस जुटी है। हत्याकांड के बाद ही मोनू मानेसर चर्चा में आया था। वही‍ं उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मेवात इलाके में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए सभी को न्योता दिया था।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा, फायरिंग में 2 जवानों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button