भोपालमध्य प्रदेश

मंत्री विश्वास सारंग ने सभी लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील की, कोरोना के खतरे के बीच कही ये बात

चीन में कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों के बाद अब देशभर में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश की जनता से अपील की है। उन्होंने कहा- मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि जो भी एलिजिबल हैं वो बूस्टर डोज, प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं।

सरकार ने हर स्तर पर व्यवस्था की – सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमारी सरकार ने हर स्तर पर व्यवस्था की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति को बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। जिन्हें बीमारियां हैं उन्हें भी इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

सारंग ने अपने जन्मदिन को लेकर लिया ये निर्णय

मंत्री सारंग ने कहा कि 29 दिसंबर को मेरा जन्मदिन है। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपना जन्मदिन वर्चुअली मनाऊंगा। कोई समारोह आयोजित नहीं होगा। हालांकि अभी कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है पर चौथी लहर बाकी देशों में आई है। ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अनुशासन और संयम का पालन करें।

पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने भी ये आह्वान किया है कि हम पूरी तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं, अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी न करें। इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं जन्मिदन नहीं मनाऊंगा केवल वर्चुअल तरीके से मैं लोगों की बधाई स्वीकार करूंगा। मेरा सभी से निवेदन है कि मुझे आपके आशीर्वाद और बधाई की अपेक्षा है, आप मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दें, मैं यथासंभव सभी का जवाब दूंगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button