ताजा खबरमनोरंजन

राम गोपाल वर्मा ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर की ‘सिंडिकेट’ की कहानी

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म ‘सिंडिकेट’ का ऐलान किया है। ये उनकी सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही हैं। यह फिल्म एक खतरनाक आपराधिक संगठन के उभरने की कहानी दिखाती है, जो भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन जाता है। उन्होंने इसकी जानकारी अपनी सोशल मीडिया के जरिए ऑडियंस को दी। 

नई फिल्म के पीछे की सोच को किया शेयर 

उन्होंने अपनी फिल्म ‘सिंडिकेट’ के पीछे की अपनी सोच को एक्स के जरिए ऑडियंस को शेयर किया।  उन्होंने कहा कि ‘पहले भारत के लिए सड़क गिरोह बड़ा खतरा थे, लेकिन अब असली चुनौती उन शक्तिशाली गुटों से है जो राजनीतिक ताकतों, कानून प्रवर्तन, अमीर व्यापारियों और सैन्य कर्मियों के साथ मिलकर एक मजबूत सिंडिकेट बना रहे हैं।’

सुपरनैचरल हॉरर फिल्म नहीं है ‘सिंडिकेट’

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ‘सिंडिकेट’ कोई सुपरनैचरल हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि यह ह्यूमन्स की खतरनाक ताकतों को दिखाती है। उन्होंने बताया कि फिल्म अपराध और आतंक के बदलते स्वरूप को दिखाएगी, जो समय के साथ और भी घातक बनते जाते हैं। डायरेक्टर ने कहा, ‘अपराध और आतंक कभी खत्म नहीं होते, वे हमेशा नए और खतरनाक रूप में लौटते हैं।’

‘सत्या’ जैसी फिल्में बनाना चाहते राम गोपाल वर्मा

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में बताया कि 27 साल बाद जब उन्होंने ‘सत्या’ देखी, तो वह बेहद भावुक हो गए। उन्होंने स्वीकार किया कि ‘सत्या’ और ‘रंगीला’ की सफलता ने उन्हें भटका दिया। अपनी सफलता के नशे में वह उन मूल सिद्धांतों को भूल गए, जिन्होंने शुरुआत में उन्हें बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button