ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज से होगी चर्चा, राहुल गांधी कर सकते हैं बहस की शुरुआत

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज से चर्चा होगी। लोकसभा स्पीकर ने इस बहस के लिए 17 घंटे का समय तय किया है। वहीं मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। पहला अविश्वास प्रस्ताव 2018 में लाया गया था।

बहस में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी

इधर, सांसदी बहली होने के बाद राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं। आज कांग्रेस की ओर से बहस में हिस्सा लेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी इस बहस की शुरुआत कर सकते हैं। मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सोमवार को उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है।

लोकसभा में 3 दिन चलेगी चर्चा

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर यह चर्चा तीन दिन चलेगी, आज दोपहर 12 बजे शुरू से होगी और शाम 7 बजे तक चलेगी। 10 अगस्त तक यही शेड्यूल रहेगा। आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दें सकते हैं। पीएम मोदी मणिपुर हिंसा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

दूसरा अविश्वास प्रस्ताव

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार को अपने दूसरे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव जुलाई 2018 में लाया गया था। तब राहुल गांधी का आंख झपकाने और पीएम की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाने की कोशिश करने का घटनाक्रम चर्चा में रहा था।

ये हैं विपक्ष के मुद्दे

विपक्ष ने ‘INDIA’ गठबंधन बनाकर मोदी सरकार के खिलाफ इस बार मजबूत मोर्चा बनाने की तैयारी में है। विपक्ष के नेता मुख्य रूप से मणिपुर हिंसा के बहाने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, केंद्रीय जांच एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल, विपक्षशासित राज्यों में राज्यपालों की राज्य सरकारों के खिलाफ नकारात्मक रवैया और देश में सांप्रदायिक सद्भाव के कथित तौर पर लगातार खराब होने के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। इनमें सबकी निगाहें खासतौर से राहुल गांधी के भाषण पर होगी।

ये भी पढ़ें- लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी दिल्ली सर्विस बिल पास

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल : लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना, 4 जुलाई को सजा पर लगी थी रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button