
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार सुबह साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबे 10 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। धमाका इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई, इसके अलावा आस-पास के 4 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
मकान किराए पर लेकर चलाई जा रही थी फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र का है। जहां रिहायशी इलाके में साबुन फैक्ट्री संचालित हो रही थी। मंगलवार सुबह यहां विस्फोट हो गया, जिसके चलते पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। धमाके की वजह से आकर आस-पास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह साबुन फैक्ट्री मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता की है। संजय गुप्ता का मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां साबुन रैपिंग और पैकेजिंग का काम होता था।
साबुन फैक्ट्री में पटाखा बनाने का शक
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया, जिसकी वजह से दो जेसीबी कर्मचारी घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि, साबुन फैक्ट्री की आड़ में पटाखा बनाने का काम चल रहा था। विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।