जबलपुरमध्य प्रदेश

अनूपपुर : चीतल का शिकार कर घर में रखा मांस, चार पैर और कुल्हाड़ी जब्त, तीन शिकारी गिरफ्तार, एक फरार

अनूपपुर। वन विभाग की टीम ने एक मकान में दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चीतल का मांस जब्त किया। आरोपियों ने वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट में चीतल का शिकार किया था। आरोपियों के कब्जे से शिकार में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और चीतल के अंग अवशेष जब्त किए गए हैं। जबकि, वारदात का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

क्या है मामला ?

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, खम्हरिया बीट के निदावन गांव में सोमवार रात वन विभाग के कर्मचारियों ने मनीराम पिता विश्राम सिंह (44) के घर शिकार कर लाए गए चीतल के चार पैर, 6 किलो मांस, एक कुल्हाड़ी जब्त किए गए हैं। इस दौरान वारदात में शामिल मनीराम के साथ राम प्रसाद पिता विश्राम सिंह (34), गोल्हई पिता शालिगराम सिंह (34) सभी निदावन गांव निवासी कोतवाली थाना अनूपपुर को अभिरक्षा में लिया गया। वहीं घटना में संलिप्त एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

घटना पर आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 और 51 के तहत वन अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें अनूपपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button