इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : खसरे ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, एक साथ मिले 11 मरीज संक्रमित, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग शुरू

इंदौर। शहर में लंबे समय के बाद एक बार फिर से खसरे का प्रकोप बढ़ने का दौर शुरू हो गया है। यहां पिछले 1 सप्ताह में शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर 11 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं सभी मरीज 9 साल तक के बच्चे बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग की कही बात।

जिले में 11 बच्चे खसरे से संक्रमित मिले

दरअसल, इंदौर में पिछले 1 सप्ताह में अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 11 बच्चे खसरे के संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं इनमें से 8 बच्चे सामान्य इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर जांच के बाद इनमें संक्रमण की पुष्टि की गई थी। वहीं 8 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही थी। इसमें 3 और बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब इंदौर जिले में कुल 11 बच्चे खसरे से संक्रमित पाए गए हैं।

दवाओं के साथ विटामिन A का डोज शुरू : गुप्ता

संक्रमित हुए इन सभी बच्चों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता का कहना है कि जांच में पुष्टि होने के बाद से ही इन बच्चों को जरूरी दवाओं के साथ ही विटामिन ए के डोज भी शुरू कर दिए गए हैं, ताकि संक्रमण के कारण होने वाले प्रभाव को कम किया जा सके। वहीं विभाग के द्वारा तत्परता से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जिन भी इलाकों से यह बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, वहां पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बच्चों को टीकाकरण से दूर रखा था

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर करीब 4 साल पूर्व स्कूलों में मीसल्स रूबेला का टीकाकरण शुरू किया गया था, लेकिन टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों के चलते कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को टीकाकरण से दूर रखा था। वहीं संक्रमण की एक वजह से विभाग द्वारा इस टीकाकरण का न होना भी बताया जा रहा है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button