ताजा खबरराष्ट्रीय

टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाने पर ममता ने भाई से तोड़ा संबंध, कहा- हर चुनाव में परेशान करते है

कोलकाता। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने छोटे भाई बाबुन बनर्जी से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान किया। ममता का यह कदम उनके भाई द्वारा प. बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा प्रसून बनर्जी को फिर प्रत्याशी बनाने पर नाखुशी जताने के बाद आया है।

लालची लोग पसंद नहीं : अपने छोटे भाई पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, हर चुनाव से पहले, वह समस्या पैदा करते हैं। मुझे लालची लोग पसंद नहीं हैं। मैं वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती कि मैं उन्हें चुनाव में टिकट दूंगी। नाराज ममता ने कहा कि उनके साथ सभी रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है। बाबुन के भाजपा में जाने को लेकर ममता ने कहा- वो जो चाहें कर सकते हैं।

बाबुन बोले – प्रसून ने अपमान किया था

बाबुन बनर्जी नई दिल्ली में हैं। उन्होंने हालांकि उन अटकलों से इनकार किया कि वह भाजपा में जा सकते हैं। लेकिन, कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। ऐसे कई योग्य उम्मीदवार थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा, प्रसून ने मेरा जो अपमान किया था, मैं कभी उसे नहीं भूल सकता।

संबंधित खबरें...

Back to top button