
जसरोटा/जम्मू। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी मंच पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मंच से उतारा गया। अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी है।
मैं 83 साल का हूं…
भाषण देते हुए खड़गे की आवाज धीमी होती चली गई और अचानक वे बेसुध होने लगे, तभी मंच पर खड़े लोगों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया। इसके बाद उनके भाषण को रोक दिया गया। तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए और कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा। आपकी बात सुनता रहूंगा।
खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला हमला
इस दौरान खड़गे ने कहा, ‘ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल के भीतर ऐसा कर लेते। बीजेपी वाले उपराज्यपाल के जरिए रिमोट से चलने वाली सरकार चलाना चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आए, तो उनसे पूछिए कि वे समृद्धि लाए या नहीं…’। खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, विदेशों से काला धन लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख आएगा, नरेंद्र मोदी अपने इन वादों को पूरा नहीं कर पाए।
बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगे : कांग्रेस
खड़गे कठुआ में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक आतंकवादी मारा गया है। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया, “वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है।
खड़गे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते एक रैली को संबोधित करने जसरोटा पहुंचे थे। उनका उधमपुर जिले के रामनगर में एक और सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि खड़गे को चक्कर आया और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सलाह देंगे कि वह दूसरी रैली में भाग ले सकते हैं या नहीं।
1 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान
बता दें कि जम्मू कश्मीर के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और तीसरे एवं आखिरी चरण का चुनाव एक अक्टूबर को है। एक अक्टूबर के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।