ताजा खबरमनोरंजन

Year Ender 2024: IMDb रेटिंग के अनुसार 2024 के 10 पॉपुलर वेब सीरीज, पंचायत, मिर्जापुर और हीरामंडी भी शामिल !

2024 अब खत्म ही होने वाला है। इस साल हमने लोगों का इंटरेस्ट फिल्मों से वेब सीरीज पर शिफ्ट होते हुए देखा। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों के कंटेंट देखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह की कहानियों को देखना लोगों को काफी पसंद आने लगा। 

आज हम वेब सीरीज के बारे में जानेंगे। IMDb रेटिंग के अनुसार, ये शो न केवल लोकप्रिय रहे बल्कि ऑडियंस ने उन्हें काफी पसंद भी किया। आइए जानते हैं IMDb रेटिंग और ऑडियंस की पसंद के आधार पर 2024 के टॉप 10 इंडियन वेब सीरीज- 

सिटाडेल : हनी बनी (IMDb रेटिंग : 6.2/10)

इस लिस्ट में नंबर 10 पर सिटाडेल है, जिसे राज और डीके ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज में सामंथा और वरुण धवन हैं। ये एक्शन थ्रिलर सीरीज 1990 और 2000 के दशक पर आधारित है। आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। 

हीरामंडी: डायमंड बाजार (IMDb रेटिंग: 6.3/10)

लिस्ट में नंबर 9 पर हीरामंडी है। संजय लीला भंसाली की ये सीरीज मल्लिकजान और फरीदान के बीच कोल्ड वॉर को दिखाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (IMDb रेटिंग : 6.5/10)

लिस्ट में 8वें नंबर पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो है। कपिल शर्मा की कॉमेडी के साथ उनके मजेदार और रिलेटेबल जोक्स ने इस शो को एक और साल टॉप 10 में बनाए रखा है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

मर्डर इन माहिम  (IMDb रेटिंग: 7.5/10)

मर्डर इन माहिम एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो मुंबई की LGBTQ समुदाय के युवकों की मर्डर केस की जांच कर रहा है। इसकी यूनिक कहानी ने इसे 7वें नंबर पर लाया है। यह सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। 

शेखर होम (IMDb रेटिंग: 7.9/10)

लिस्ट में 6ठें नंबर पर शेखर होम है। यह एंथोलॉजी क्राइम सीरीज उन लोगों को काफी पसंद आएगा जिन्हें थ्रिलर देखना पसंद है। इसके हर दूसरे एपिसोड में एक नया मर्डर केस सामने आता है, जिसे एक जासूस सुलझाने की कोशिश करता है। इसे आप जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर सकते हैं।  

मामला लीगल है (IMDb रेटिंग: 8.0/10)

पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर आधारित यह मजेदार लीगल ड्रामा है। इसमें रवि किशन, निधि बिष्ट और यशपाल शर्मा नजर आते हैं। यह सीरीज हंसी और कानूनी रहस्यों का शानदार मेल पेश करती है। इस वजह से इसे 5वें नंबर पर जगह मिली है। 

ताजा खबर (IMDb रेटिंग: 8.1/10)

यूट्यूबर भुवन बाम के साथ बनी ताज़ा खबर एक यूनिक सीरीज है, जिसमें हंसी और ड्रामा का मेल है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुआ यह शो एक आदमी की कहानी दिखाता है, जिसकी जिंदगी एक स्पेशल पावर मिलने के बाद पूरी तरह बदल जाती है। इस लिस्ट में ये नंबर चौथे पर है। 

ग्यारह ग्यारह (IMDb रेटिंग : 8.2/10)

ग्यारह ग्यारह एक फैंटेसी सीरीज है, जो लोकप्रिय कोरियन ड्रामा सिग्नल से प्रेरित है। टाइम ट्रैवल और क्राइम की यूनिक  कहानी के साथ, ग्यारह ग्यारह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 

मिर्जापुर (IMDb रेटिंग : 8.4/10)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिर्जापुर है, जो शायद ही किसी यूथ ने नहीं देखा होगा। ये क्राइम ड्रामा सीरीज लोगों को काफी पसंद आई। सीरीज की स्टोरी के साथ इसके कैरेक्टर्स  ने भी लोगों का काफी दिल जीता। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। 

पंचायत (IMDb रेटिंग: 9/10)

पहले नंबर पर पंचायत सीरीज है। ये सीरीज बहुत क्रिएटिव तरीके ग्राम पंचायत की रियलिटी को दिखाती है। यह सीरीज करियर की इच्छाओं और गांव के जीवन को बहुत ही भावनात्मक तरीके से दिखाती है। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। 

1-10 तक लिस्ट देखिए 

            वेब सीरीज  IMDb रेटिंग
पंचायत 9/10
मिर्जापुर 8.4/10
ग्यारह ग्यारह 8.2/10
ताजा खबर 8.1/10
मामला लीगल है  8.0/10
शेखर होम 7.9/10
मर्डर इन माहिम  7.5/10
द ग्रेट इंडियन कपिल शो  6.5/10
हीरामंडी: डायमंड बाजार  6.3/10
सिटाडेल 6.2/10

संबंधित खबरें...

Back to top button