भोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : जेएन कंसोटिया को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, अशोक वर्णवाल का हुआ प्रमोशन; देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मप्र सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन अलग-अलग तबादला आदेश जारी किए हैं। आईएएस अफसर अशोक वर्णवाल, जेएन कंसोटिया, अजीत केसरी,अभिजीत अग्रवाल और मनोज गोविल का तबादला हुआ है।

अशोक वर्णवाल का हुआ प्रमोशन

अभी तक वन विभाग के प्रमुख सचिव रहे आईएएस अफसर अशोक वर्णवाल का प्रमोशन कर दिया गया है। अब वह कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि अशोक वर्णवाल मध्यप्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

जेएन कंसोटिया को वन विभाग की जिम्मेदारी

पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत जेएन कंसोटिया को वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है। जेएन कंसोटिया 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

अजीत केसरी को वित्त विभाग में भेजा

1990 बैच के आईएएस अधिकारी अजीत केसरी को वित्त विभाग को अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में पोस्ट किया गया है। बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज गोविल के दिल्ली जाने के बाद यह पद रिक्त था।

अभिजीत अग्रवाल, सुरेश कुमार को मिली ये जिम्मेदारी

आईएएस ऑफिसर और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम की जिम्मेदारी मिली है। अभिजीत अग्रवाल 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

वहीं, 2010 बैच के ही आईएएस ऑफिसर सुरेश कुमार को राजस्व मंडल, ग्वालियर के सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया है। सुरेश कुमार को अभी तक ग्वालियर औद्योगिक केंद्र विकास निगम के प्रबंध संचालक हैं।

इसके साथ ही आदेश में मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव और  2016 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल गुप्ता को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button