
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई। जानकारी के मुताबिक, हैकर्स ने वेबसाइट पर एक मैसेज भी लिखा। बताया जा रहा है कि ये मैसेज भारत सरकार के लिए लिखा था। इसमें हैकर ने मुस्लमानों से माफी मांगने को कहा है।
हैकर्स ने लिखा ये मैसेज
वेबसाइट हैक करने वाले ने ऑफिशियल पेज पर लिखा- “बार-बार इस्लाम और पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं इसलिए यह वेबसाइट हैक कर चेतावनी दी जाती है। जल्द से जल्द दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो।’ यह चेतावनी ‘one hat cyber team’ नाम के हैकर की तरफ से दी गई है।

मुस्लिम समुदाय में है नाराजगी
बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में मंदिर-मस्जिद का मामला बेहद गर्माया हुआ है। इसके साथ ही पैगंबर मोहम्मद को लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयानों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है। इस मामले ने देश में कई जगह हिंसा भड़का दी है।
हालांकि भारत सरकार ने विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया था और कहा था कि इससे सरकार सहमति नहीं है। विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की गई है। वहीं AIMIM चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत मुस्लिम समुदाय के दिग्गज लोग देश में मुस्लमानों के असुरक्षित होने की बात कहने लगे हैं।