
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह कहीं भी डकैती, लूट और चाकूबाजी जैसी घटना को अंजाम देने से नहीं रुक रहे हैं। घटना बुधवार सुबह 6:00 बजे के लगभग की है। शहर के लोकमान्य नगर में बिजली कंपनी के जीएम के घर डकैती की वारदात करने के लिए कार से तीन बदमाश आए और बेखौफ होकर घर का दरवाजा खोलकर ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे और वह घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ऑटोमेटिक लॉक होने के कारण दरवाजा नहीं खुला।
ढाई घंटे तक नहीं पहुंची डायल 100
आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर निकले और उन्होंने बदमाशों से कहा कि क्या कर रहे हो, बदमाशों ने खुलेआम उन्हें धमकी देते हुए कहा कि घर में चले जाओ वरना तुम्हें भी निपटा देंगे, जिसके बाद तुरंत पड़ोसी ने डायल 100 को कॉल किया, लेकिन ढाई घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद बदमाश जिस गाड़ी से आए थे वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं पुलिस नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : #बिजली_कंपनी के अधिकारी के घर में घुसे बदमाश, पड़ोसी ने टोका तो खुलेआम धमकी देते हुए कहा- अंदर जाओ नहीं तो निपटा देंगे, लोकमान्य नगर में डकैती की वारदात का देखें #VIDEO #Robbery @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ytDeYC68vM
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 17, 2023
कार से पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर को दी धमकी
घटना लोकमान्यनगर की बताई जा रही है। जहां पर बिजली कंपनी के जीएम विष्णुकांत बड़कमकर के घर में एक स्लेटी रंग की कार एमपी 13 एसएक्स 2543 से सुबह 5:00 बजे कुछ बदमाश पहुंचे। पड़ोसी डॉक्टर गौतम को घर से कुछ आवाज आई तो उन्होंने घर से बाहर आकर देखा। यहां पर तीन नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे। तभी डॉक्टर गौतम ने बदमाशों को आवाज दी तो वह डॉक्टर को धमकाते हुए कहने लगे कि घर के अंदर चले जाओ नहीं तो तुम्हें ही निपटा देंगे। इसके बार डॉक्टर द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन ढाई घंटे के बाद पुलिस पहुंची।
(इनपुट – हेमंत नागले)