कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट! 24 घंटों में सामने आए 20 हजार से ज्यादा नए मरीज

देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,139 नए केस सामने आए हैं, जो 19 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। इस दौरान 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16,482 मरीज ठीक भी हुए। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 3,619 अधिक है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 20,139
कुल मामले: 4,36,89,989
कुल मौतें: 5,25,557
एक्टिव केस: 1,36,076
कुल रिकवरी: 4,30,28,356

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.31 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.49 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 5.10 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.37 फीसदी। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,99,27,27,559 खुराक दी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में आए 2575 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज मिले तथा 10 संक्रमितों की मौत हो गई।

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले दिन के आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले सामने आए थे। संकमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अब 1.35 फीसदी है।

18+ के लिए बूस्टर डोज फ्री

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बूस्टर डोज (मतलब तीसरी खुराक) पर सरकार जोर दे रही है। बुधवार को ही देश में 18+ को फ्री में ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का फैसला हुआ है। 75 दिनों तक मिशन मोड पर देश में ये अभियान चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज की खुराक दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, 75 दिनों तक ही मिलेगी सुविधा

मणिपुर में 24 जुलाई तक बंद हुए सभी स्कूल

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मणिपुर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मणिपुर सरकार के स्कूल शिक्षा कमिश्नर एच ज्ञान प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में बताया है कि राज्य में कोरोना की पॉजिटिवीटी दर 15 फीसदी हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी निजी, सरकारी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में अभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जारी है। स्कूल 16 जुलाई को खुलने वाले थे।

ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button