
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के विजय नगर इलाके में रहने वाली एक युवती को अलग-अलग नंबर से फोन कर परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदौर से फरार होकर उड़ीसा में जा छिपा था। आरोपी इंदौर में एक पांच सितारा होटल में काम करता था, वहीं उड़ीसा में वो एक अस्पताल में काम कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तारी के डर से उड़ीसा भाग गया आरोपी
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, इलाके में रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, पांच सितारा होटल में काम करने वाला आरोपी आत्माराम लंबे समय से उसे अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है। पुलिस जब मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो वो इंदौर से फरार हो गया और उड़ीसा में जाकर एक अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी करने लगा।
उड़ीसा से अपने गांव राजगढ़ भाग गया था आरोपी
पुलिस ने जब उड़ीसा में भी संपर्क कर दबिश दी तो आरोपी वहां से भी फरार हो गया और अपने गांव राजगढ़ जाकर छिप गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को रविवार शाम सूचना मिली कि आरोपी आत्माराम इंदौर में उसके किसी परिचित से मिलने आया है। जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
#इंदौर : युवती को अलग-अलग नंबर से फोन कर परेशान करने वाला गिरफ्तार। इंदौर से फरार होकर उड़ीसा में जा छिपा था आरोपी। #विजय_नगर_थाना क्षेत्र का मामला।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TXyQfJ8ja5
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 22, 2023