
मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद अब कैबिनेट विस्तार का समय आ गया है। बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज (15 दिसंबर) होने जा रहा। इसी के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के संभावित मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है। सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे की पार्टी के 12 मंत्री होंगे, जिनकी एक लिस्ट सामने आई है। इस संभावित लिस्ट के अनुसार, शिवसेना के पांच पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में आने का मौका मिल सकता है तो वहीं 6 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
वहीं राज्य में होने जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार इसलिए भी अहम है, क्योंकि महाराष्ट्र में राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी कल से राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है।
कैबिनेट में CM सहित 43 मंत्रियों की लिमिट
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में (13 दिसंबर) राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है। इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
गृह और राजस्व विभाग पर खींचतान
भाजपा सूत्रों का कहना है कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) को गृह विभाग नहीं सौंपा जाएगा और राजस्व विभाग भी उनके हिस्से में जाने की संभावना कम है। इस मुद्दे पर महायुति के दलों के बीच असहमति बनी हुई है।
एनसीपी का शानदार प्रदर्शन
2024 विधानसभा चुनावों में एनसीपी ने 59 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर मजबूत प्रदर्शन किया। हालांकि, लोकसभा चुनावों में पार्टी को निराशा हाथ लगी थी। अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी ने बारामती समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली जीत हासिल की, लेकिन शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया।
महाराष्ट्र में हुई थी महायुति की जीत
गौरतलब है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की। इसमें भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही थी, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी रही थी।