ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिली एमपी को तेज गर्मी से राहत, भोपाल में गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी, पल-पल चाल बदल रहा है पारा

भोपाल – अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने एमपी में लू पर ब्रेक लगा रखी है। प्रदेश में अप्रेल माह के तीसरे सप्ताह में भी पारा अपनी रफ्तार नहीं हासिल कर सका है। इसके कारण राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। गुरूवार को भोपाल में सुबह के समय गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे पारा गिर गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इससे पहले मंगलवार देर रात भी भोपाल में गरज और चमक के साथ बारिश हुई थी।

भोपाल में गुरूवार सुबह आसमान में छाए घने बादल

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पल-पल बदल रहा तापमान

प्रदेश के आधे हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चौबीस घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के सभी जिलों और सागर संभाग के सागर, पन्ना और दमोह जिले में गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना है। अमूमन मप्र के इतिहास की बात करें तो अप्रैल के तीसरे हफ्ते में गर्मी शबाब पर होती है और तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। फिलहाल पारा पल-पल में अपनी चाल बदल रहा है। भोपाल में आज सुबह 10 बजे टेंपरेचर 32 डिग्री तक गिर गया था, जो शाम चार बजे 40 डिग्री को पार कर गया। हालांकि शाम पांच बजे तक एक बार फिर मौसम ने यू-टर्न ले लिया। आसमान में बादल छा गए और तेज हवा के साथ राजधानी के  कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ीं।

अगले सप्ताह से गर्मी दिखा सकती है तीखे तेवर

मौसम विज्ञानी एसएन साहू के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा। इसके बाद प्रदेश के आसमान पर छाए बादल और नमी का असर खत्म हो जाएगा। अगले हफ्ते से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क और गर्म रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक ही बना रहेगा। अप्रैल महीने के अंत से प्रदेश में लू चलने के भी आसार है।

संबंधित खबरें...

Back to top button