ताजा खबरराष्ट्रीय

मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, सुरक्षा जाली पर अटके, धनगर समुदाय को ST आरक्षण में शामिल करने का विरोध

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल ने मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से कुछ आदिवासी विधायकों के साथ शुक्रवार को छलांग लगा दी। गनीमत रही कि बिल्डिंग में सेफ्टी नेट लगे होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह सभी नेट में फंस गए और जमीन पर गिरने से बच गए।

इस घटना के बाद मंत्रालय में कामकाज ठप पड़ गया। ऊंचाई से गिरने की वजह से डिप्टी स्पीकर झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है। मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है।

धनगर समाज को ST का दर्जा देने का विरोध

नरहरि झिरवल आदिवासी समुदाय से आते हैं और वो अजीत पवार के एनसीपी गुट के विधायक हैं। छलांग लगाने वाले विधायक आदिवासी आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अजित पवार गुट के विधायकों की मांग है कि, धनगर समुदाय को आदिवासी आरक्षण का हिस्सा न बनाया जाए। इसलिए उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ हैं।

धनगर समुदाय पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्र से आते हैं, यह चरवाहा कम्यूनिटी में आते हैं। इस समुदाय की मांग है कि इसे एसटी समुदाय में शामिल किया जाए, ताकि ये भी आरक्षण का लाभ ले सके। फिलहाल धनगर समुदाय को ओबीसी का दर्जा प्राप्त है।

बात नहीं बनने पर लगाई छलांग

नरहरि झिरवल और अन्य विधायकों ने बुधवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर, धनगर समाज को आरक्षण न देने की बात रखी थी। हलांकि, उन्हें सीएम से मिलने के लिए सात घंटे इंतजार कराया गया था। इसके चलते आदिवासी विधायक सीएम शिंदे से खफा थे।

इस मामले को लेकर झिरवल और अन्य आदिवासी विधायकों ने शुक्रवार, 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। बात नहीं बनने पर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और दूसरी मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गए। इस दौरान झिरवल और खोसकर ने आदिवासी समुदाय के समर्थन में नारे भी लगाए। जिसके बाद पुलिस ने विधायकों को सुरक्षा जाली से बाहर निकाला।

नरहरि ने दी थी चेतावनी

सीएम शिंदे से मुलाकात से पहले नरहरि झिरवाल ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो उनके पास ‘प्लान बी’ तैयार है। झिरवल ने कहा कि, वो एसटी आरक्षण को प्रभावित नहीं होने देंगे। यह कहने के बाद एक घंटे के अंदर उन्होंने आंदोलन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग ली।

ये भी पढ़ें- UP News : गोंडा में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार युवकों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button