
टीकमगढ़। कलेक्ट्रेट रोड पर मंगलवार सुबह गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। हादसा होते ही ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू धू कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाया गया। वहीं आग में ट्रक ड्राइवर भी झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पलटने के बाद ट्रक में लगी आग
घटनाक्रम के मुताबिक, ट्रक गल्ला मंडी से गेहूं भरकर रेलवे स्टेशन पर अनलोड होने के लिए जा रहा था। इस दौरान शहर के बीचों बीच से अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। पलटने के बाद ट्रक में आग लग गई। आग भड़कने से ट्रक ड्राइवर को भी निकलने में परेशानी हुई और वह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
#टीकमगढ़ : गेहूं से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके बाद ट्रक में #आग लग गई।#Fire #Truck #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/30zQxHcAvY
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 16, 2023
दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
ट्रक के पलटते ही इंजन में आग लग गई। इस दौरान हाईवे सड़क पर जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: मंदसौर में दर्दनाक सड़क हादसा : खड़े ट्राले से कार टकराई, उज्जैन के तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर