ताजा खबरराष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद; 53 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री भी रोक लगा दी गई है और सभी पास रद्द कर दिए गए हैं। 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है और वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है, जिससे लोगों को संगम तक पैदल ही जाना पड़ रहा है। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु ने किया स्नान

17 फरवरी को महाकुंभ का 36वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 58.13 लाख लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज भी स्नान करने वालों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ पार कर सकता है। वहीं 13 जनवरी से अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट आज महाकुंभ में रहेंगी और संगम में डुबकी लगाएंगी।

इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पश्चिम बंगाल की राज्यपाल लक्ष्मी आनंदा बोस और त्रिपुरा के राज्यपाल एस रघुनाथ रेड्डी आज महाकुंभ में रहेंगे। चारों राज्यपाल संगम में डुबकी लगाएंगे।

 

आज बनेगा हैंड प्रिंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज गंगा पंडाल में 8 घंटे के अंदर करीब 10 हजार लोग हैंड प्रिंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। यह नया रिकॉर्ड होगा, क्योंकि 2019 के कुंभ में यह आंकड़ा 5 हजार था। वहीं 16 फरवरी को प्रयागराज-रीवा हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया था। लखनऊ, कानपुर और जौनपुर के रास्तों पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। एयरपोर्ट पर यात्रियों को जमीन पर बैठे और लेटे हुए देखा गया।

रेलवे ने चलाईं 238 गाड़ियां

रेलवे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। 16 फरवरी तक कुल 238 गाड़ियां चलाई गईं, जिनसे 10.96 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। 15 फरवरी 2025 को 339 गाड़ियां चलाकर 14.76 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनके घर भेजा गया।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में बना अनोखा रिकॉर्ड, 33 दिनों तक बिना रुके रुद्री संहिता का पाठ, 11 हजार 151 बार हुआ पाठन

संबंधित खबरें...

Back to top button