
प्रीति जैन। समर में फेस मिस्ट के जरिए मुरझाए हुई स्किन को रिफ्रेश कर सकते हैं और इसके लिए मार्केट में कई तरह के फेस मिस्ट भी उपलब्ध रहते हैं, लेकिन अब खुद ही आॅर्गेनिक फेस मिस्ट और मास्क बनाना पसंद किया जा रहा है। डू-इट-योरसेल्फ की तर्ज पर महिलाएं तरह-तरह के मिस्ट घर पर बना रही हैं और उन्हें अपने हैंडबैग में रखना पसंद कर रही हैं, ताकि जब कभी जरूरत लगे तब फेस को हाइड्रेट किया जा सके। इसके लिए गुलाब जल के साथ कुकुंबर एलोवेरा, पुदीना, इलायची और राइस वॉटर से स्प्रे तैयार किए जा रहे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक इनकी शेल्फ लाइफ भले ही ज्यादा न हो लेकिन यह बिना केमिकल के बने होने के कारण अच्छा विकल्प हैं।
टैनिंग हटाने के लिए घर पर स्क्रब बनाएं
मसूर की दाल और चावल को पीसकर इसमें एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर टैनिंग रिमूवल स्क्रब बना सकते हैं। इसके बाद आॅइल मसाज करें। फेस मिस्ट छोटी क्वांटिटी में बनाएं, क्योंकि इसमें प्रिजर्वेटिव्स नहीं होते इसलिए लंबे समय तक स्टोर नहीं कर सकते। -इला द्विवेदी, ब्यूटी एक्सपर्ट
गर्मियों में लगाती हूं खरबूजे का पैक
मैं हमेशा होममेड फेस पैक ही यूज करती हूं, जिसमें केले का पैक, खरबूज और एलोवेरा पैक शामिल होता है। गर्मियों में टैनिंग हटाने के लिए नींबू के साथ आलू के रस का इस्तेमाल करती हूं, इसके बाद जैसी स्किन ग्लो करती है, मार्केट वाले प्रोडक्ट से वैसा ग्लो नहीं मिलता। -खुशबू शर्मा, होममेकर
राइस वॉटर से मिस्ट
राइस वॉटर मिस्ट जापानी ब्यूटी सीक्रेट होता है। इसके लिए चावल को धोने के बाद 45 मिनट के लिए भिगोकर रखना होता है, फिर इस पानी में चाहें तो एलोवेरा जेल मिला सकते हैं और स्प्रे बॉटल में भरकर एक दिन बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुकुंबर-ग्रीन टी के साथ
कुकुंबर के साथ एलोवेरा, ग्रीन-टी को भिगोकर रखें और एक घंटे बाद इस स्प्रे को बॉटल में भर लें। एंटी-आॅक्सीडेंट मिस्ट तैयार हो जाएगा। इसके अलावा गुलाब जल में इलायची, पुदीना और नींबू का रस मिलाकर भी मिस्ट बनाया जा सकता है।
एलोवेरा और लाइम के साथ
नींबू में विटामिन-सी और एंटीआॅक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा की सुरक्षा करता है। एलोवेरा जूस में नींबू का रस और आधी मात्रा में डिस्टिल्ड पानी मिलाना होगा। इससे रिफ्रेशिंग मिस्ट तैयार होगा।