
इंदौर। शहर के पास महू तहसील के ग्राम जामली में अच्छी बारिश के लिए टोटका किया गया। यहां ग्रामीणों द्वारा गांव के एक व्यक्ति को गधे पर बिठाकर घुमाया गया। ग्रामीणों का मानना है की, अच्छी बारिश के लिए यह परंपरागत टोटका है और इस टोटके से इंद्र भगवान प्रसन्न होते हैं। यह दृश्य अमूमन कहीं गांव में दिखाई देते हैं और यह टोटके परंपरागत माने जाते हैं।
गधे पर बिठाकर शमशान तक की सवारी
कुछ ग्रामीणों का मानना था कि, परंपरागत रूप से उनकी कई पुश्तें देखते आ रही हैं कि, गांव के पटेल को गधे पर बिठाकर उसे शमशान तक ले जाया जाता है और जलती हुई चिता की उल्टी परिक्रमा करवाई जाती है। इसके साथ ही देवी-देवताओं की पूजा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है।
बारिश नहीं होने से किसान परेशान
दरअसल, सोयाबीन की फसल पक कर कटने के लिए तैयार है और अब जल्द आलू की बुवाई चालू हो जाएगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बड़ गई है। इसके लिए किसान अब तरह-तरह के टोटके कर रूठे इंद्रदेव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने की बात कही है।
मौसम विभाग की मानें तो एक सप्ताह बाद बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर तूफान उठ सकता है और फिर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के असर हैं। लेकिन अभी कुछ दिनों तक इसी तरह से सूरज की गर्मी दिखाई देगी।
देेखें वीडियो- https://twitter.com/psamachar1/status/1696877545898070456?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)