ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स में मप्र देशभर में अव्वल, कलेक्टर्स श्रेणी में भी टॉप पर अपना प्रदेश

भोपाल। भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने राजस्व सचिव, आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संजय गोयल,अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे और 15 जिलों के कलेक्टर्स को दिल्ली में ‘भूमि सम्मान’ प्रदान किया। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण में मप्र ने राज्य व जिला दोनों ही श्रेणियों में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में 9 राज्यों के सचिवों और 68 कलेक्टर्स को भी पुरस्कार दिए गए।

यहां के कलेक्टर पुरस्कृत : भोपाल, आगर मालवा, सीधी, आलीराजपुर, अनूपपुर, नीमच, गुना, हरदा, इंदौर, खरगोन, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया,विदिशा।

संबंधित खबरें...

Back to top button