
भोपाल। भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने राजस्व सचिव, आयुक्त भू-अभिलेख डॉ. संजय गोयल,अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे और 15 जिलों के कलेक्टर्स को दिल्ली में ‘भूमि सम्मान’ प्रदान किया। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण में मप्र ने राज्य व जिला दोनों ही श्रेणियों में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में 9 राज्यों के सचिवों और 68 कलेक्टर्स को भी पुरस्कार दिए गए।
यहां के कलेक्टर पुरस्कृत : भोपाल, आगर मालवा, सीधी, आलीराजपुर, अनूपपुर, नीमच, गुना, हरदा, इंदौर, खरगोन, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया,विदिशा।