ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह, पीपुल्स अपडेट के पत्रकार जीतेंद्र शर्मा को मिला ‘दादा माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान-2025’

भोपाल। मध्य प्रदेश मीडिया जगत के समर्पित और प्रखर पत्रकारों के सम्मान में आयोजित ‘पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में संपन्न हुआ। यह गरिमामयी कार्यक्रम 4 अप्रैल 2025 को होटल हाईराइज स्थित गुरुनानक हॉल में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।

गौरवशाली सम्मान समारोह

इस आयोजन का उद्देश्य पत्रकारिता की निष्पक्षता, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा में योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करना रहा। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, भारत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से चयनित पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड को किया सम्मानित

इस समारोह में पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड जीतेंद्र शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान-2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान महान साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस पर दिया जाता है।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रदेश व जिले की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख रूप से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू, विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव आदि शामिल रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button