
भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को तीन जिलों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। इंदौर ग्रामीण में राय सिंह सेंधव, बालाघाट में जीएस ठाकुर और सिवनी में अरुण द्विवेदी को जिला प्रभारी बनाया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।
देखें नए जिले प्रभारियों की सूची
मध्य प्रदेश: #भाजपा ने तीन जिलों में #वरिष्ठ_नेताओं को जिला #प्रभारी नियुक्त किया। #बालाघाट में #जीएस_ठाकुर, सिवनी में #अरुण_द्विवेदी और इंदौर ग्रामीण में #राय_सिंह_सेंधव को जिला प्रभारी बनाया। #BJP #GSThakur #ArunDwivedi #RaiSinghSendhav @BJP4MP @vdsharmabjp #PeolesUpdate pic.twitter.com/JBakNlkkaF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023