
मध्यप्रदेश में लंपी वायरस से मवेशी तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। लंपी वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बुधवार सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस पशुपालन, पीएस मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
सीएम जरूरी दिशा-निर्देश देंगे
सीएम शिवराज लंपी वायरस (Lumpy Virus) के हालात की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इसके साथ ही बछियों के वैक्सिनेशन को लेकर भी सीएम अपडेट लेंगे।
ये भी पढ़ें- इंदौर में लंपी वायरस ने दी दस्तक… 385 गांवों में फैला संक्रमण, एक गाय की मौत
राज्य के इन जिलों में लंपी वायरस का कहर
लैब के आधार पर जिन जिलों में लंपी वायरस की पुष्टी हुई है, उनमें रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, इंदौर, खंडवा और बैतूल शामिल हैं। इसके अलावा आगर मालवा, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, भिंड, मुरैना और श्योपुर में लक्षण के मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- लंपी वायरस ने बढ़ाई मध्यप्रदेश सरकार की चिंता… रोकथाम को लेकर CM शिवराज ने दिए ये निर्देश