राष्ट्रीय

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, इस तारीख से संभालेंगे पदभार

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है। ADG PI – INDIAN ARMY ने ट्वीट कर लिखा कि जनरल एमएम नरवणे सीओएएस और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष VCOAS के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

ऐसे अधिकारी को VCOAS बनाया, जो…

लेफ्टिनेंट जनरल राजू वर्तमान में मिलिट्री ऑपरेशंस डायरेक्टर जनरल के रूप में काम कर रहे हैं। ये पहला मौका है जब किसी ऐसे अधिकारी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया है, जो सेना कमांडर नहीं रहे हैं।

1 मई से संभालेंगे पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू 1 मई 2022 को सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

उरी ब्रिगेड, काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स का अनुभव

  • सैनिक स्कूल बीजापुर और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे बीएस राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में शामिल किया गया था।
  • नियंत्रण रेखा के साथ उरी ब्रिगेड, काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और कश्मीर घाटी में चिनार कॉर्प्स की कमान संभालने का गौरव हासिल है।
  • बीएस राजू ने भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के कमांडेंट के रूप में भी काम किया है।
  • बीएस राजू एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने सोमालिया में परिचालन उड़ान भरी है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button