
धार। जिले में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गंधवानी जनपद पंचायत के लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखापाल ने पंचायत के सीसी रोड निर्माण कार्य की शेष राशि जारी कराने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला ?
ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखापाल मनोज बैरागी ने ग्राम पंचायत के सीसी रोड निर्माण कार्य की शेष राशि जारी कराने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत के अनुसार, 10 लाख रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए पहली किश्त के 3 लाख रुपए पहले ही जारी हो चुके थे। शेष राशि जारी करने के लिए जिला पंचायत को मांग पत्र भेजने के एवज में लेखापाल ने रिश्वत मांगी। गुलाब सिंह ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में कर दी।
आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने 9 नवंबर 2024 को गंधवानी जनपद पंचायत कार्यालय में ट्रैप योजना बनाई। तय योजना के अनुसार, गुलाब सिंह ने 40,000 की रिश्वत लेखापाल को सौंपी। जैसे ही मनोज बैरागी ने राशि ली वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से अन्य संभावित मामलों की जांच भी की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- एक प्यार ऐसा भी… पति ने ब्रेन डेड पत्नी की मांग भरकर दी अंतिम विदाई, दृश्य देख लोगों की आंखें हुई नम
One Comment