
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुवैत के फहील इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है। जिसके बाद कुवैत सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए पैगंबर के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
प्रदर्शनकारियों को डिपोर्ट किया जाएगा
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन करने वाले लोगों को कुवैत से डिपोर्ट कर दिया जाएगा। क्योंकि उन्होंने देश के नियम कानून का उल्लंघन किया है। बता दें कि कुवैत के कानून के अनुसार, देश में प्रवासियों द्वारा धरना या प्रदर्शन में हिस्सा लेना या उसका आयोजन करना गैर-कानूनी है। इसमें शामिल लोगों को उनके देश भेज दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- Curfew in Ranchi : नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ रांची में हिंसा, पथराव के बाद पुलिस ने लगाया कर्फ्यू
कुवैत सरकार ने पैगंबर विवाद पर क्या कहा था ?
इस मामले पर कुवैत सरकार ने विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज को तलब किया और आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा था। हालांकि, जब बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया तो कुवैत ने इस कार्रवाई का स्वागत भी किया था।
नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हुई हिंसा!
दरअसल, 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर हो रही डिबेट में भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी मौजूद थीं। इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक बयान दिया, जिसपर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई।
27 मई : मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बाजार बंद का आह्वान किया।
28 मई : हयात की तरफ से 3 मई को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया।
29 मई : हयात को मुस्लिम इलाके के हजारों लोगों का समर्थन मिला।
30 मई : हयात ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की।
01 जून : हयात ने 5 जून तक बंदी और जेल भरो आंदोलन टाल दिया, लेकिन बाजार में लगे 3 जून के बंदी के पोस्टर नहीं हटाए गए।
02 जून : बेकनगंज इलाके में फिर दुकानों को बंद करने की अपील की गई।
03 जून : इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकान खोली थीं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, आरोपी का विवादों से रहा है गहरा नाता
क्या है पूरा मामला
कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया।