
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिले में मुरम की अवैध खदान धंसने से 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों को ब्योहारी के सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारौसी की है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि ग्राम झरौसी स्थित उक्त मुरम खदान से मुरम लोड करने एक ट्रैक्टर लगा हुआ था। जिसमें मजदूर मुरम भर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से मुरम भर भराकर गिर गई और यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान मुकेश कोल एवं अनीश कोल ग्राम झरौसी के रूप में की गई है। कलेक्टर वंदना वैद्य ने दोनों मजदूरों के परिजनों को तत्काल राहत देते हुए 10-10 हजार की सहायता राशि दी गई है।
आज की अन्य खबरें…….
NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के 15 ठिकानों पर छापेमारी
आतंकवाद और आतंकी संगठनों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का एक्शन लगातार जारी है। NIA ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 15 स्थानों पर छापेमारी की है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को की गई छापेमारी के दौरान इन स्थानों से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई, जबकि आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने आगे कहा कि यह मामला जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और अल्पसंख्यक समुदायों, सुरक्षाकर्मियों और धार्मिक आयोजनों या गतिविधियों को लक्षित करने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तान स्थित कमांडरों द्वारा रची गई एक आतंकी साजिश से संबंधित है।
NIA raids 15 locations in J-K, Punjab against terror groups targetting minorites, religious events
Read @ANI Story | https://t.co/qwe7J6XDuY#NIA #JK #Punjab pic.twitter.com/rdPTCpdjGM
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2023
जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने CRPF की गाड़ी को मारी टक्कर; 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया। उधमपुर जिले में ट्रक ने CRPF की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह जवान CRPF की 137वीं बटालियन के हैं। वह क्विक रिस्पॉन्स टीम व्हीकल में बैठकर गश्त लगा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
नहीं रहे मशहूर एक्टर समीर खाकर, 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली
दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का रोल प्ले कर सभी को हंसाने वाले मशहूर एक्टर समीर खाकर का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से सांस और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद समीर खाखर को मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उन्होंने सुबह करीब 4:30 बजे दम तोड़ दिया। समीर खाखर के निधन की खबर के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। समीर खाखर ने 4 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया। बीच में वे एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर यूएस में सेटल हो गए थे। फिर कुछ समय बाद एक्टर ने वापसी की। समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था।
छत्तीसगढ़ : महासमुंद में ईंट भट्ठे में सो रहे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत
छत्तीसगढ़। महासमुंद जिले के गढफूलझर गांव में ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि मंगलवार रात छह मजदूर मिट्टी की ईंटों को पकाने के लिए चबूतरे की तरह बनाए गए ढांचे के ऊपर सो गए थे। ढांचे में आग लगी हुई थी।
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार सुबह जब अन्य मजदूरों ने उन्हें उठाया, तब वह नहीं जागे। बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और पांचों मृत मजदूरों के शवों तथा बीमार मजदूर को अस्पताल भेजा। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Chhattisgarh |Five people suffocated to death at a brick kiln in Mahasamund district, confirms the Police.
Details awaited.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 15, 2023
PM मोदी को धमकी देने का मामला, MP के छतरपुर से 2 आरोपी गिरफ्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में गुजरात क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। गुजरात पुलिस ने छतरपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गुजरात पुलिस ने अन्य जगहों पर भी छापेमार कार्रवाई कर कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। मामला बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान धमकी देने से जुड़ा है। बता दें कि छतरपुर के पहले गुजरात-मप्र पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन के दौरान सतना और रीवा से भी मैहर निवासी युवकों को उठाया था।