
राजगढ़। जिले के मोहनपुरा में आयोजित ‘किसान कल्याण महाकुंभ’ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में पारंपरिक पगड़ी पहनाकर सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। मंगलवार को सिंगल क्लिक से 70 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत फसल बीमा के 2900 करोड़, ब्याजमाफी के 2100 करोड़ व किसान सम्मान निधि के 1400 करोड़ रुपए अंतरित किए। सीएम बोले- कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, हम ब्याज कि गठरी उतार रहे हैं।
किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने किसान सम्मान निधि की राशि 2 हजार बढ़ाने की घोषणा की है। ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के तहत मध्यप्रदेश सरकार अब किसानों को 6 हजार केंद्र व 6 हजार राज्य सरकार से मिलेंगे। प्रदेश सरकार पहले 4 हजार रुपए हर साल देती थी।
बहनों के 12 हजार और भाइयों के 12 हजार मिलाकर प्रतिवर्ष एक परिवार को 24 हजार मिलेंगे। वहीं सीएम ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ट्रैक्टर मालिक किसान परिवार की बहनें भी पात्र मानी जाएंगी, उन्हें भी प्रति माह 1 एक हजार की राशि मिलेगी।
#राजगढ़ : सीएम #शिवराज ने #किसान_सम्मान_निधि की राशि 2 हजार बढ़ाने की घोषणा की, 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के तहत प्रदेश सरकार अब 6 हजार देगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर अब प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार मिलेंगे।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/x9M8z8iO7u
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023
किसानों के सिर से डिफॉल्टर का कलंक मिटा : सीएम
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- मेरे बहनों और भाइयों, आज राजनाथ जी आए हैं और खाली हाथ नहीं आए, अनेकों सौगातें साथ लेकर आए हैं। मैंने उनसे राजनीति का क ख ग सीखा है। आज किसानों के सिर से डिफॉल्टर का कलंक मिट गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सवा साल कांग्रेस की सरकार आई थी। कहा था सब किसानों का कर्जा माफ करेंगे। राहुल गांधी जी ने कहा था 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। बताओ क्या कर्जा माफ हुआ।
बहनों का पैसा 1000 से बढ़ाकर 3000 तक कर दूंगा : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 9 साल पूरे हुए हैं, स्वागत कीजिए मोदी जी का। यह 9 साल प्रगति, विकास, जनकल्याण और मां, बहन, बेटा-बेटियों के भलाई के हैं। सीएम ने कहा- आज मेरी लाड़ली बहनें इतनी बड़ी संख्या में आई हैं। लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। मेरी बहनों अभी तो यह शुरुआत है। एक बात और सुन लो। केवल एक हजार नहीं, जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होगा, वैसे-वैसे एक हजार से बढ़ाकर 1250 रुपए फिर 1500 रुपए फिर 1750, 2 हजार, 2200 रुपए फिर 2500 रुपए करूंगा। इसको बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाऊंगा। बहनों की जिंदगी बदलना हमारी जिंदगी का मिशन है।
रक्षा मंत्री बोले- कथनी और करनी में अंतर हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस ने वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। हमारी पार्टी ने जो भी वादे किए एक-एक वादों को पूरा करने का काम उन्होंने किया। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत की राजनीति में एक विश्वास का संकट पैदा हुआ है। लेकिन मैं मानता हूं कि हमारे पीएम और मुख्यमंत्री ने इस संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार्य किया है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पहले से अधिक सीट इसबार भाजपा को प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जो कहा वो किया। वे केवल घोषणा नहीं बल्कि उन्हें अमल में भी लाते हैं। आज देश में अनाज उत्पादन, दूग्ध, गेहूं, चावल का उत्पादन बढ़ा है।
विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोहनपुरा-कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली और गोरखपुरा समूह नल-जल योजना का लोकार्पण किया। महाकुंभ में 11 हजार 378 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में 11 करोड़ 25 लाख रुपए की साढ़े 24 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण और राजगढ़ नगर सुरक्षा के लिए नेवज नदी के तट पर 16 करोड़ 30 लाख रुपए की बाढ़ सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया है। 1689 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार-पत्र वितरित किए गए।
#भोपाल : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने रक्षा मंत्री #राजनाथ_सिंह के आगमन पर किया स्वागत, रक्षा मंत्री और CM भोपाल से राजगढ़ जायेंगे, #किसान_कल्याण_महाकुंभ में लेंगे भाग, देखें #Photo@rajnathsingh @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP #किसान_कल्याण_महाकुंभ_mp #राजगढ़… pic.twitter.com/Xgn0myr5XY
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2023