ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर : PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। भारतीय सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उन्हें ढेर कर दिया। इससे पहले 16 जून को कुपवाड़ा में ही 5 आतंकवादी मारे गए थे।

किस संगठन के थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक,  सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से यहां घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

बिजबहरा से लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार

अनंतनाग पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के बिजबहरा इलाके से 22 जून को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1 लाख रुपए, AK 47 की 12 राउंड गोलियां और एक ग्रेनेड बरामद हुआ था। बता दें कि, 13 जून को सुरक्षा बलों ने माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। इसी के साथ बीते 10 दिनों में कुल 11 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button