
भोपाल। फर्स्ट वोटरों को फेस बुक, एक्स, इंस्ट्राग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया के जरिए ईवीएम का डेमोस्ट्रेशन दिया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, वोट करने के मायने भी बताए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने एक माह में सोशल मीडिया के 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स तैयार किए हैं। इन फॉलोअर्स का उपयोग निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए करेगा ।
इस अभियान में क्षेत्रीय लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे ये अपने छोटे-छोटे ग्रुपों में आयोग और सरकार के वोट करने के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी सोशल मीडिया टीम तैयार कर ली है। यह टीम आयोग के फेस बुक, एक्स और इंस्ट्राग्राम एकाउंट का सक्रिय है। अब तक फेसबुक में 35 हजार, एक्स में 20 हजार और इंस्ट्राग्राम में 4 हजार फॉलोअर्स बनाए गए हैं।
राजस्थान और छग पीछे
पड़ोसी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़ ईवीएम से वोटिंग का प्रचार प्रसार, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार करने के मामले में पीछे हैं। राजस्थान ने फेस बुक के 26 हजार, एक्स के 11 हजार और छत्तीसगढ़ ने 26 हजार, एक्स के 16 हजार फॉलोअर्स बढ़ाए हैं।
कॉल सेंटर भी सक्रिय
सीईओ कार्यालय में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कॉल सेंटर नम्बर 1950 और राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 180023301950 को सक्रिय कर दिया है। इसमें वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, निकालने और इपिक कार्ड से जुड़ी शिकायतों का इसके जरिए निराकरण किया जा रहा है। लोगों की शिकायतों को जिलों में संबंधित अधिकारी अथवा बीएलओ के पास पहुंचाया जाता है। बीएलओ को भी एक हμते में यह बताना होता है कि शिकायतों की वर्तमान स्थिति क्या है।