ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कल बिजली कटौती, 80 इलाकों में दिखेगा असर, 1.5 से 7 घंटे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई

राजधानी भोपाल के करीब 80 इलाकों में शनिवार को 1.5 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी, क्योंकि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। बिजली कटौती वाले इलाकों में गांधी नगर, रोहित नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, समरधा, नबी बाग, बैंक कॉलोनी, तुलसी नगर जैसे कई बड़े रिहायशी इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग पहले से ही अपने जरूरी काम निपटा लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। 

इन इलाकों में पड़ेगा असर

जिन क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी, वे इस प्रकार हैं:

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक

  • चंद्रिका नगर, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी और आसपास के इलाके।

सुबह 9:30 से 11 बजे तक

  • रोहित नगर फेस-1, लोट्स फेस-1, हेमू कालानी और आसपास।

सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

  • सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स, अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1 और 2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, सेंट फ्रांसिस स्कूल, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस और आसपास।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

  • अशोक विहार, अंत्योदय नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम कॉलोनी, दशमेस नगर, बैंक कॉलोनी, रानी अमनबाई कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी, नवीन नगर, फूटी बावड़ी पारस कॉलोनी, रिंग गार्डन, नबी बाग, पीपर नेस, हाईटेक सिटी, आदित्य एवेन्यू, सुविधा विहार, धाकड़ चौराहा, आशाराम चौराहा और आसपास।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

  • पुलिस वायरलेस, पुलिस हाउसिंग, गोमती कॉलोनी, अपेक्स बैंक ट्रेनिंग सेंटर, संजय कॉम्प्लेक्स, पीएनटी कॉलोनी, सीआई होम्स, द्वारकापुरी, आईआईएफएम कॉलोनी, आकृति गार्डन, सहाद्री कॉलोनी, साइंस सेंटर, प्रताप नगर, गांधी नगर, एमएलबी कॉलेज, पॉलिटेक्निक चौराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, सिविल लाइन, धोबी घाट, मानस भवन, हिंदी भवन, आकाशवाणी और आसपास।

सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक

  • लैंडमार्क, अमृत होम्स, किलोल पार्क, गुलाबी नगर और आसपास।

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक

  • लिबर्टी कॉलोनी, पृथ्वी कोर्टयार्ड, चिनार कॉलोनी, समरधा और आसपास।

दोपहर 12 से 1 बजे तक

  • सहयोग विहार, प्रधान स्टेट, खजुजा इन्क्लेव, ओपेल रेजीडेंसी और आसपास।

संबंधित खबरें...

Back to top button