जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रोबोट डॉल बच्चों को सिखा रही गुड टच और बैड टच, मंडला पुलिस का नायाब तरीका, स्कूलों में बच्चों को कर रहे जागरूक

मंडला। प्रदेश स्तर पर जारी महिला और बाल सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने बच्चों को यौन शोषण और दुर्व्यवहार के खतरों से बचाने के लिए यह अभिनव पहल शुरू की है। मंडला पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है। ट्रैफिक सुबेदार योगेश राजपूत ने स्कूली बच्चों को “गुड टच और बैड टच” सिखाने के लिए एक विशेष रोबोट डॉल का निर्माण किया है।

बच्चों के छूते ही बताती है गुड टच और बैड टच

रोबोट डॉल को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि बच्चे उसे छूते हैं और डॉल उन्हें बताती है कि यह गुड टच है या बैड टच। इस रोचक और सरल माध्यम से बच्चे आसानी से इन संवेदनशील मुद्दों को समझ पाते हैं। स्कूलों में इस डॉल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर सीख रहे हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें….

बच्चों के लिए सीखने का रोचक तरीका

मंडला के पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले में महिला और बाल सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अनोखे रोबोट डॉल के माध्यम से मंडला पुलिस की यह पहल जिले में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। यह बच्चों के लिए सीखने का रोचक तरीका है।

ट्रैफिक सूबेदार योगेश ने बनाई रोबोट डॉल

उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक सूबेदार योगेश राजपूत ने न्यूनतम संसाधनों और अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग करके इस जागरुकता रोबोट डॉल का निर्माण किया है। यह डॉल न केवल बच्चों को छूने पर गुड़ टच और बैड टच बताती है, बल्कि जागरुकता अभियान को भी सशक्त बना रही है। राजपूत ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम जिले के सभी स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर सकें।

ये भी पढ़ें- Rewa News : दोस्तों से बात करते-करते अचानक नीचे गिरा युवक और चली गई जान, हैरान कर देगा मौत का लाइव VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button