
भोपाल। सितंबर 2020 से निलंबित चल रहे मध्यप्रदेश के आईपीएस अधिकारी (IPS purushottam sharma) को आखिरकार राज्य सरकार ने बहाल कर दिया। 2 दिसंबर 2022 को उनकी बहाली के आदेश जारी हुए। शर्मा की बहाली 21 जुलाई 2022 की तारीख से की गई है। उन्हें पीएचक्यू (PHQ) में स्पेशल डीजी बनाया गया है। हालांकि, अभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
1986 बैच के आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DG Purushottam Sharma) के पद पर कार्यरत थे। 2020 में उनका एक वीडियो सामने आने के बाद राज्य शासन ने अनैतिक आचरण और घरेलू हिंसा के मामले में 29 सितंबर 2020 को शर्मा को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद उनका सस्पेंशन 5 बार बढ़ाया गया। इसके खिलाफ शर्मा केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) पहुंचे थे। कैट ने उनका निलंबन खत्म करने का आदेश दिया था, लेकिन शिवराज सरकार इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। हालांकि, हाईकोर्ट ने 21 नवंबर 2022 को शासन की अपील खारिज कर शर्मा को बहाल करने का निर्देश दिया था।
पत्नी की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
IPS पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो सितंबर 2020 में सामने आया था। इसमें वे पत्नी से मारपीट करते दिख रहे थे। सीसीटीवी कैमरे का यह फुटेज उनकी पत्नी ने ही वायरल किया था। शर्मा की पत्नी और बेटे ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने शर्मा को सस्पेंड कर दिया था।
न्यूज एंकर के घर मिलने पर हुआ था हंगामा
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब शर्मा की पत्नी ने उन्हें एक न्यूज एंकर के घर से पकड़ा था। उनकी पत्नी ने खुद यह वीडियो वायरल किया था। वीडियो में शर्मा और उनकी पत्नी के बीच विवाद के बीच न्यूज एंकर भी सामने आई थी। इस घटना से नाराज शर्मा ने अपनी पत्नी से मारपीट की थी, जो सीसीटीवी में कैद हो गया था। शर्मा और उनकी पत्नी प्रिया के बीच मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद IPS के बेटे ने वीडियो और फोटो गृहमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव समेत अन्य अफसरों को भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
आदेश में घरेलू हिंसा का जिक्र
वल्लभ भवन से जारी शर्मा के निलंबन बहाली आदेश में साफ लिखा है – सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा किए जाने पर पुरुषोत्तम शर्मा को 29 सितंबर 2020 को निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में 27 नवंबर को 60 दिन की और वृद्धि की गई। इसके बाद से 16 मार्च 2022 तक लगातार इनका निलंबन बढ़ाया गया। 16 मार्च को आखिरी बार शर्मा का निलंबन 120 दिन बढ़ाया गया था, जो 20 जुलाई को पूरा हो चुका है। आदेश में लिखा है कि शर्मा के खिलाफ अभी विभागीय जांच की कार्यवाही चल रही है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगने की संभावना है।