भोपालमध्य प्रदेश

MP पंचायत एवं निकाय चुनाव में 5 करोड़ से अधिक की शराब बरामद, 1262 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त

भोपाल। मप्र में पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1262 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्‍स) जब्त किए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 15 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। प्रिवेंटिव सेक्‍सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 63 हजार 432 व्‍यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभी तक 20 हजार 138 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गई है।

5 करोड़ 46 लाख मूल्‍य की मदिरा जब्त

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 29 जून 2022 तक पूरे प्रदेश में 72 हजार 607 बल्‍क लीटर मदिरा जब्त की गई है। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्‍य 5 करोड़ 46 लाख 72 हजार 294 रुपए है। सर्वाधिक 12 हजार 902 बल्‍क लीटर मदिरा धार में जब्त की गई है।

8 जुलाई को पंचायत चुनाव का आखिरी चरण

मप्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 25 जून को संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। चुनावी परिणामों की बात करें तो जनपद पंचायत के सदस्यों के परिणाम 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

निकाय चुनाव का मतदान दो चरण में होगा

मप्र प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर परिषद सहित कुल 413 नगर निकायों के लिए चुनाव 2 चरणों में मतदान हो गया। जिसमें पहले चरण का 6 जुलाई एवं दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। वहीं पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : दूसरे चरण की वोटिंग कल, 106 जनपद पंचायतों की 7,655 ग्राम पंचायतों के लिए होगा मतदान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button