ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वन विहार में तेंदुआ शावक की मौत, जोबट से रेस्क्यू कर इलाज के लिए लाया गया था भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के जोबट परिक्षेत्र के ग्राम छोटा उण्डवा से रेस्क्यू कर नर तेंदुआ शावक को भोपाल के वन विहार लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ शावक के शव का दाह संस्कार किया गया। वहीं मौत की वजह निमोनिया बताया जा रहा।

23 अगस्त को वन विहार लाया गया था

जानकारी के अनुसार, नर तेंदुआ शावक को पहले अलीराजपुर डिपो परिसर में रखा गया था। शावक की बहुत कमजोर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शावक को 23 अगस्त को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में उपचार के लिए लाया गया था। तेंदुआ शावक को क्वारेन्टाइन बाड़े में रखकर उसका समुचित उपचार एवं देखभाल की गई। क्वारेन्टाइन अवधि पूरी होने के बाद इस शावक को स्वस्थ हालत में तेंदुआ हाउसिंग में स्थानांतरित कर दिया गया था। गुरुवार रात तेंदुआ शावक की मौत हो गई।

निमोनिया से हुई शावक की मौत

शव का पोस्टमार्टम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता एवं वन्यप्राणी चिकित्सक, वाइल्ड लाइफ एसओएस डॉ. रजत कुलकर्णी ने संयुक्त रूप से किया। तेंदुआ शावक की मृत्यु का कारण निमोनिया होना पाया गया। तेंदुआ शावक के शव का सैंपलल एकत्रित कर परीक्षण के लिए स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ शावक के शव का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन विहार के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button