
फतेहाबाद। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव चांदपुरा में एक युवक ने धारदार हथियार से पत्नी और जीजा की हत्या कर दी। गुरुवार को दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। आज सुबह सरपंच द्वारा सूचना मिलने के बाद जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी आस्था मोदी भी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जसवींद्र सिंह की पत्नी के जगसीर सिंह से संबंध थे। जगसीर जसवींद्र का जीजा था। दोनों 15 दिन पहले कहीं चले गए थे, वे बुधवार रात को ही घर वापस लौटे थे। जसवींद्र सिंह ने दोनों के मुंह, हाथ, पैर आदि पर हथियार से कई बार वार किए। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
मिर्जापुर में बिजली गिरने से किसान की मौत, कुत्ते के साथ टहलने निकला था
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र टकटकपुर खैरा गांव में गुरुवार को भोर में आकाशीय बिजली गिरने से कुत्ते के साथ टहलने गए एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। हादसे में कुत्ता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कछवा थाना क्षेत्र में आज सुबह बारिश हुई। टकटकपुर खैरा गांव निवासी गुलाब सोनकर (45) हर दिन की तरह आज भी अपने कुत्ते के साथ टहलने निकला था। अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिरी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अमेरिका में पेन्सिलवेनिया प्रांत के फिलाडेल्फिया में गोलीबारी, 7 लोग घायल
न्यूयॉर्क। अमेरिका में पेन्सिलवेनिया प्रांत के फिलाडेल्फिया में गोलीबारी में सात लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार शाम को शहर में हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक वाहन में बैठकर घटनास्थल से भाग गए। फिलहाल, घटनास्थल पर कोई हथियार नहीं मिला है। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
ग्वालियर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, शरीर पर डंडे से मारपीट के निशान
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वीरपुर बांध के पास रोड किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर गिरवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक की पहचान बेलदारों का पुरा निवासी पंकज राज जाटव के रूप में हुई है। चेहरे पर पत्थर से कुचले जाने के घाव हैं। शरीर पर डंडे से मारपीट के निशान भी मिले हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।