भोपालमध्य प्रदेश

दमोह में पटवारियों का नेता गिरफ्तार, लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

मप्र में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज जिले दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी देवेंद्र पटेल को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। देवेंद्र पटेल एक प्लाट की नपाई करने के लिए के लिए घूस ले रहे थे। उल्लेखनीय है कि पटेल दमोह जिले में पटवारियों के नेता हैं।

ये भी पढ़ें: सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिजली चोरी के केस की धमकी देकर मांगी घूस

प्लाट की नपाई के लिए मांगे थे 10 हजार

प्लाट की नपाई के नाम पर पटवारी द्वारा 10 हजार रुपए की राशि की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार दमोह जिले कि हटा तहसील अंतर्गत ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह निवासी रिंकू जैन 41 वर्ष द्वारा उसके प्लाट की नपाई की जाना थी। इसके लिए आवेदक द्वारा पटवारी एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। उसके द्वारा नियमानुसार लोक सेवा केंद्र हटा के माध्यम से आवेदन देने के उपरांत भी उसकी जमीन की नपाई नहीं की जा रही थी।

अंग्रेजी शराब दुकान के समीप रिश्वत लेते पकड़ा

पटवारी की शिकायत रिंकू जैन द्वारा लोकायुक्त सागर में की गई। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के मार्ग निर्देशन में बुधवार को अंग्रेजी शराब दुकान गैसाबाद के समीप आवेदक रिंकू जैन से देवेंद्र पटेल पटवारी हल्का तहसील हटा जिला दमोह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े निरीक्षक अभिषेक वर्मा, विपुथ्था एवं अन्य टीम का स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें: IPS सुधीर कुमार सक्सेना की प्रदेश में वापसी, होंगे एमपी के नए डीजीपी! देखें आदेश

पटवारियों के संगठन के नेता हैं पटेल

उल्लेखनीय है कि पटवारी देवेंद्र पटेल, दमोह जिले में पटवारियों के संगठन के नेता हैं। विधायक रामबाई के साथ इनका विवाद हो गया था। किसानों की शिकायत मिलने के बाद महिला विधायक उपार्जन केंद्र पर पहुंची थी जहां महिला विधायक की डांट लगाने पर, इन्होंने काफी विवाद किया था। आरोप लगाया था कि महिला विधायक द्वारा सार्वजनिक स्थल पर उन्हें अपमानित किया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button