
इंदौर। थाना सिमरोल में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को सुनिता वास्कले की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी घर का काम नहीं करती थी, इसलिए शराब के नशे में पीट-पीटकर मार डाला। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ मारपीट होना और उसकी गला दबाकर हत्या करना पाया गया।
शराब पीकर करता था मारपीट
दरअसल, इंदौर पुलिस को सूचना मिला थी कि 32 वर्षीय सुनीता वास्कले निवासी बड़ी उमठ गांव थाना सिमरोल मृत अवस्था में घर के अंदर पड़ी है। पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि मृतिका का शव उसका पति जगदीश उसके घर लेकर आया था। सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतिका सुनिता का पति जगदीश आए दिन शराब पीकर सुनिता को मारता पीटता था।
https://x.com/psamachar1/status/1832718371122561426
आरोपी ने बताई हत्या की वजह
घटना वाले दिन भी आरोपी ने सुनीता के साथ मारपीट की थी, जिससे बचने के लिए सुनीता अपने परिचित के घर में जाकर छिप गई थी, जहां पति ने जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने घर ले आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि सुनीता घर का काम नहीं करती थी और रोज झगड़ा करती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package : महाकालेश्वर समेत 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कितना है किराया