
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लालू प्रसाद यादव ने अपने 30 साल के राजनीतिक करियर में बड़े-बड़े नेताओं को धूल चटाई है। भारतीय राजनीति में उनकी रणनीति और दांव-पेंच से सभी वाकिफ हैं। इस दौरान वह कई बार जेल भी जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लालू यादव के जीवन पर फिल्म को बनाया जा रहा है।
तेजस्वी प्रसाद लगा रहे फिल्म में पैसा
फिल्म बनाने की जानकारी राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के नेताओं ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि बीते 5-6 महीनों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने यादव फैमिली से फिल्म बनाने के राइट्स भी ले लिए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव फिल्म में पैसा लगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पैसा दे भी दिया है।
पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा फिल्म का नाम
लालू प्रसाद के जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि लालू की इस बायोपिक का नाम ‘लालटेन’ होगा। जो उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। इस बारे में प्रकाश झा से बात की गई तो वे हंसने लगे। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म की कास्टिंग हिंदी सिनेमा से होगी।
क्या होगी फिल्म की कहानी!
लालू प्रसाद यादव को लेकर बन रही बायोपिक से ऐसा समझा जा सकता है कि यह फिल्म में उनके जीवन से जुड़े संघर्षों पर आधारित होगी। साथ ही किस तरह वह एक साधारण परिवार से उठकर राजनीति में आए और अपने दम पर राज किया। बता दें कि हमारे देश में इससे पहले भी कई राजनेताओं पर फिल्में बन चुकी हैं। जिसमें ‘ठाकरे’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘बाला साहेब ठाकरे’ का किरदार, ‘द एक्सिेडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बायोपिक बन चुकी है।
(इनपुट – विवेक राठौर)