
इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को इंदौर दौरे रहे। जहां उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से तमाम मुद्दों पर चर्चा की। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि इंदौर से हमारा पुराना नाता है। दादाजी और पिताजी ने यहीं से शिक्षा ली है।
सरकार पर भी जमकर निशाना साधा
इंदौर एक ऐसा शहर है जो सरकार बनाता है। वहीं लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश में बढ़ते भू-माफिया के ऊपर भी अपने विचार रखें और कहा कि इन भू-माफियाओं के कारण जमीनों के किस तरह से दाम बढ़ रहे हैं। एक बड़ी समस्या है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि हाल ही में मीडिया के माध्यम से मुझे पता लगा है कि सरकार 6000 कॉलोनियों को वैध करने वाली है।
लेकिन, चुनाव के समय ही इतनी कॉलोनियों को वैध करने का सरकार ने अचानक फैसला क्यों लिया और यह भी विचार नहीं होगा कि भू-माफियाओं की कॉलोनी भी इसमें वेध हो जाएगी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव में कर्नाटक से भी अधिक सीट आएगी और कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी।
चुनाव में हार के बाद सिंधिया को पछतावा होगा : लक्ष्मण सिंह
एक सवाल के जवाब में लक्ष्मण सिंह कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस चुनाव में हार के बाद अपने निर्णय पर पछतावा होगा। हालांकि, उनके लोगों को इस बार टिकट मिलना भी काफी मुश्किल है। लक्ष्मण जी ने यह भी कहा कि अभी भी कई भाजपाई उनके संपर्क में है, जो कांग्रेस में आना चाहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने केरला स्टोरी फिल्म पर भी अपने विचार रखे और कहा कि उन्होंने केरल में एक समय पर नौकरी की है, स्थितियां ऐसी केरल में बनती है। हालांकि, उन्होंने यह फिल्म अभी भी नहीं देखी है।
#इंदौर : #दिग्विजय_सिंह_जी और #सिंधिया_जी नहीं लड़ेंगे चुनाव। मैं सिंधिया को मिस करता हूं। द केरला स्टोरी मैंने देखी है, लेकिन मैंने वहां नौकरी करी है वहां ऐसी घटना होती है।@JM_Scindia @digvijaya_28 @INCMP @BJP4MP #MPElection2023 #TheKerelaStory #Movie #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vRZPO79HqF
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 19, 2023
लक्ष्मण सिंह बोले- इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि…
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कमलनाथ देश की राजनीति करने वाले नेता है और उनके अच्छे मैनेजमेंट से फिर सरकार बनेगी। दिग्विजय सिंह की लक्ष्मण सिंह ने जमकर तारीफ की और कहा कि मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं कि बड़े भाई साहब के बयान की निंदा करूं। विदेश से लाए गए चीतों की मौत को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। कोई तमाम राजनीतिक, सामाजिक और विभिन्न तरह के मुद्दों पर लक्ष्मण सिंह ने बेबाकी से मीडिया के सामने अपनी बात रखी।