बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

Kangana Ranaut: आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर DSGMC ने दर्ज कराई शिकायत, सिरसा बोले- इन्हें जेल भेजो या पागलखाने

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना अपने बयानों को लेकर आए दिन विवादों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद से विवाद बढ़ गया है। कंगना के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सिखों के लिए इस्तेमाल की गई भाषा और विचार को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कंगना के बयान पर फिर मचा बवाल

कमिटी ने शनिवार को कंगना के खिलाफ मंदिर मार्ग पुलिस थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। कमिटी ने कहा कि कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जानबूझकर और इरादे से किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहा है।

सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा

सिख समुदाय को आहत करने का था मकसद

बयान में कहा गया है कि एक्ट्रेस ने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। यह पोस्ट जानबूझकर सिख समुदाय को आहत करने के लिए तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से इसे शेयर किया गया। इस प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और एफआईआर दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

कंगना को पागलखाने भेजा जाए

शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, ‘या तो एक्ट्रेस को जेल में डाल दिया जाए या फिर उन्हें पागलखान भेज दिया जाए। कंगना का यह बयान उनकी गिरी हुई मानसिकता को दर्शाता है। यह कहना कि तीनों कृषि कानून खालिस्तानी आंदोलन की वजह से वापस लिए गए एक तरह से किसानों का अपमान है’।

उन्होंने आगे कहा कि , ‘कंगना नफरत की फैक्ट्री बन चुकी हैं। हम इंस्टाग्राम पर ऐसे नफरत भरे पोस्ट करने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं कंगना की सिक्योरिटी और पद्मश्री को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

कंगना

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

कांग्रेस की युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे ने अपनी शिकायत में कहा कि कंगना रनौत एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 78 लाख से अधिक लोग फॉलोअर हैं। इसलिए, उनके जानबूझकर किये गए, गैर-जिम्मेदाराना और राजद्रोहात्मक पोस्ट में भारतीय गणराज्य के प्रति घृणा, अवमानना और वैमनस्य भड़काने की क्षमता है।’ उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए (राजद्रोह), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

कंगना का बयान

दरअसल कंगना ने अपने बयान में लिखा कि, ‘खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बाह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला, केवल महिला प्रधानमंत्री ने इनको कुचल दिया था, चाहे इससे देश को कितना भी कष्ट हुआ हो उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छर की तरह मसल दिया लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए’।

संबंधित खबरें...

Back to top button