राष्ट्रीय

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष को कार सवार ने 15 मीटर तक घसीटा, मालीवाल बोलीं- अंजलि जैसी घटना होने वाली थी

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कंझावला कांड जैसी घटना होने से बच गई। इस बार इस घटना की चपेट में आईं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल। दरअसल मालीवाल को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा। इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर हरिशचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कांच में हाथ फंसाकर दौड़ा दी थी कार

यह दुस्साहसिक वारदात बुधवार देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास हुई। स्वाती मालीवाल यहां सड़क पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं थीं। मालीवाल ने बताया कि इसी बीच नशे में धुत एक कार चालक मेरे पास और अपनी कार में बैठने की जिद करने लगा। मना करने पर वह कार लेकर आगे गया और 10 मिनट के बाद यू टर्न लेकर उनके बगल में चलने लगा। मालीवाल के मुताबिक उसने उनके साथ छेड़छाड़ भी की। उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कार के कांच बंद कर लिए इससे एक कांच में उनका हाथ फंस गया। वह करीब 10 से 15 मीटर तक मालीवाल को घसीटता रहा। फिर मेरी टीम के एक व्यक्ति ने शोर मचाया तो उसने मुझे छोड़ा। मालीवाल ने कहा- मेरे साथ भी अंजलि जैसा कांड होने वाला था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि बच गई।

महिला आयोग अध्यक्ष तक सुरक्षित नहीं

मालीवाल ने कहा- दिल्ली की महिला आयोग अध्यक्ष तक सुरक्षित नहीं है। यह दिल्ली की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि हम दिन-रात और फील्ड में भी काम करते हैं। जिन लोगों को लगता है कि मैं इनसे डर जाऊंगी तो मैं नहीं डरने वाली हूं। उन्होंने कहा कि मुझे रेप और हत्या तक की धमकियां मिली हैं। हम बिना किसी सुरक्षा के लड़ते रहे हैं। भगवान ने मुझे पहले भी बचाया है। इस बार भी बचाया है।

आरोपी ने माना- पी रखी थी शराब

मालीवाल ने बताया कि पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। मैंने उसे पहचाना है। उसने बहुत शराब पी रखी थी। मैंने जब उससे इस बारे में पूछा तो उसने नशे में होेन की बात स्वीकार की। मालीवाल ने कहा कि एक तरफ सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं और दूसरी तरह ऐसी घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष तक यहां सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कोई बच जाती है और कोई अंजलि बन जाती है।

Wrestlers Protest : यौन शोषण के आरोपों का विवाद गरमाया, इस्तीफा दे सकते हैं WFI अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह

 

संबंधित खबरें...

Back to top button